Storyउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ के इस गांव में जलभराव की समस्या का होने जा रहा स्थायी समाधान, डीएम ने निरीक्षण कर सुनी समस्या

जिले के ददायरा गांव में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान...

Hapur News : जिले के ददायरा गांव में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। शुक्रवार को डीएम अभिषेक पांडेय ने गांव से काली नदी पुल तक नाला निर्माण का आदेश दिया है। इस नाले की अनुमानित लागत 50 लाख रुपये होगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार को डीएम ने ददायरा गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बरसात में गांव में पानी भर जाता है, इससे आवागमन में परेशानी होती है और बीमारियां फैलती हैं। गलियों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से यह समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीएम ने अधिकारियों को नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जलभराव की समस्या दूर होगी। साथ ही गांव की सफाई व्यवस्था भी सुधरेगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने इस निर्णय पर जिलाधिकारी का आभार जताया। उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इस मौके पर एसडीएम इला प्रकाश, अपर मुख्य पंचायत अधिकारी आरती मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button