लोगों की सूझबूझ से टल गया बड़ा अग्निकांड, फायर बिग्रेड पहुँचने से पहले आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के कोतवाली 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 75 में गोल्फ सिटी सोसायटी के पास बने फास्ट फूड के स्टॉल्स में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने उससे पहले ही पाइप के सहारे पानी डाल कर आग को बुझा दिया था। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा अग्निशमन सप्ताह के दौरान जो लोगों को ट्रेनिंग दी गई, उसका एक बेहतर उदाहरण लोगों ने प्रस्तुत किया. जब सेक्टर 75 स्थित फास्ट फूड के स्टॉल्स में सुबह आग लग गई तो लोगों ने पाइप के सहारे आग पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया। लेकिन तब तक कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी।