पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के लिए सैनी एनक्लेव पार्क में अभिनंदन समारोह का आयोजन
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/07/A-felicitation-ceremony-was-organized-for-Union-Minister-Harsh-Malhotra-at-Saini-Enclave-Park.webp)
पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के लिए सैनी एनक्लेव पार्क में अभिनंदन समारोह का आयोजन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के सैनी एनक्लेव पार्क में आज पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का अभिनंदन समारोह किया गया साथ ही समारोह में आए अतिथि गणों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना प्रेम भी दर्शाया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से विश्व ग्लोबल वार्मिंग के दौर से गुजर रहा है यह बड़ा चिंता का विषय है आज यदि विश्व स्तर पर देखे तो एक से डेढ़ प्रतिशत तापमान में बढ़ोतरी हुई है जो की बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से देश को हर बार मुहिम दी है चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या अन्य मुहिम रही हो इसी तरह से इस बार एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को प्रधानमंत्री जी ने लोगों को अपनाने के लिए कहा है और आम जनमानस इस ओर काफी उत्साह के साथ अग्रसर है यह अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय विषय है क्षेत्र के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण जरूर संरक्षण के लिए जरूरी है कि सरकार के साथ क्षेत्रीय स्तर पर बनाई गई मोहल्ला सभा एवं मार्केट एसोसिएशंस भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें वहीं निगम पार्षद मोनिका पंत ने कहा कि सरकार खास तौर पर दिल्ली में नगर निगम अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही है जो की एक चिंता का विषय है मगर हमारे क्षेत्र में लोग बढ़-चढ़कर कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं.