
नई दिल्ली, 21 जुलाई: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के मांगरोल तट पर स्थित गैबॉन गणराज्य के ध्वज वाले मोटर टैंकर ज़ील से गंभीर रूप से बीमार मरीज को सफलतापूर्वक निकाला। यह मिशन खराब मौसम की स्थिति के बीच पोरबंदर से लगभग 20 किलोमीटर दूर संपन्न किया गया, जिसमें आईसीजी कर्मियों ने असाधारण कौशल और बहादुरी का प्रदर्शन किया।
मरीज, एक भारतीय राष्ट्रीय चालक दल का सदस्य था, जिसकी नाड़ी बहुत कम चल रही थी और शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो रहा था, जिसके कारण उसे तत्काल चिकित्सा निकासी की आवश्यकता थी। यह ऑपरेशन शनिवार को दिन की शुरुआत होते ही शुरू किया गया, जिसमें कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव, पोरबंदर से एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर भेजा गया।
तेज़ हवाओं, भारी बारिश और खराब मौसम के बावजूद आईसीजी हेलीकॉप्टर चालक दल ने कुशलता के साथ मोटर टैंकर के ऊपर हेलीकॉप्टर की सटीक स्थिति बनाए रखी और एक बचाव टोकरी के जरिये मरीज को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इसके बाद मरीज को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए पोरबंदर ले जाया गया