उत्तर प्रदेश, नोएडा: विपुल मोटर्स में लगी आग
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -फायर ब्रिगेड 8 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में काबू पाया, आठ कारें जलीं

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-63 में एक कार के सर्विस सेंटर में आग लगी। इसमें आठ गाड़ियां भी जली हैं। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई की और 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि सर्विस सेंटर पर खड़ी करीब 8 कार जलकर राख हो गईं। सीएफओ ने बताया कि रात करीब पौने दो बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया।
गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि देखा गया कि आग फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर तक बढ़ गई है, जिसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। गार्ड ने आग लगने की जानकारी दी थी। उसी ने बताया कि यहां कार सर्विस होने के लिए आती है। ग्राउंड फ्लोर पर सात से आठ कार खड़ी थी। जिसमें से किसी एक कार में आग लगी। इसके बाद बाकी कारों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। संभवना जताई जा रही है कि कही पर शॉट सर्किट हुआ होगा। जिसके चलते आग फैली।
लाखों रुपए का नुकसान
आग तेजी से फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर तक फैल गई, जिस पर काबू पाया गया। इसके अलावा आसपास की कंपनियों के दीवारों पर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि वहां आग न फैले। आग से लाखों रुपए का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हालांकि आग में कोई फंसा नहीं है और न ही कोई जनहानि हुई है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई