राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Hapur News : हापुड़ के जसरूप नगर स्थित तीर्थ मसाले की फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल रहीं।

फैक्ट्री में अफरा-तफरी

आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग की टीम के साथ आग बुझाने में मदद की।

लाखों का नुकसान

फैक्ट्री में रखे मसाले, पैकिंग सामग्री और मशीनें जलकर खाक हो गईं। फैक्ट्री को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सुरक्षित निकाले गए कर्मचारी

फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया ¹।

Related Articles

Back to top button