उत्तर प्रदेश, नोएडा: विधायक ने किया सद्भावना मंडप का उद्घाटन व सड़क का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश, नोएडा: विधायक ने किया सद्भावना मंडप का उद्घाटन व सड़क का लोकार्पण

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दादरी क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी गांव, नगर, मोहल्ला अछूता नहीं रहेगा। सभी जगह विकास की गंगा बहाई जा रही है। लोगों की जरूरतों के मुताबिक विकास हो रहा है। यह बातें दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या-15 के गढ़ी गांव स्थित सद्भावना मंडप के उद्घाटन के समय कही। वह स्वर्गीय नाथू शाह जी मार्ग के निर्माण के लोकार्पण पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दादरी नगर में सद्भावना मंडप का निर्माण कार्य 2.34 करोड़ की लागत से कराया गया है। इसमें शादी समारोह एवं अन्य आयोजन कराए जा सकेंगे। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग फार्महाउस संचालकों की लूट से बचकर अपने आयोजन अच्छे से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबका विकास सबका साथ को लेकर एक समान विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नाली, सड़क, खड़ंजे, विद्युतीकरण आदि का विकास कार्यों को गति दी जा रही है। क्षेत्र में बसाई जा रही ही नई कॉलोनियों में भी विकास कार्य कराए जाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। वहां विकास कार्य कर कॉलोनियों की समस्या का समाधान किया जा सके। विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम, अस्पताल, कॉलेज, आईटीआई समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं का भी निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र का नौजवान शिक्षा और खेल में रुचि रखकर क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर सके। इस अवसर पर चेयरमैन गीता पंडित, संजय भैया, प्रवीण कुमार, एच के शर्मा, नीरज भाटी, सतीश भाटी, जयकरण सिंह, मोहित विकल, सुमित बेसोया, ईश्वर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ