The Bengal Files Row: पल्लवी जोशी ने पूछा- क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर?
The Bengal Files Row: कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च रोकने पर पल्लवी जोशी ने कड़ी नाराजगी जताई। अभिनेत्री ने पूछा- क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर? जानें फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज डेट और स्टारकास्ट।

The Bengal Files Row: कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च रोकने पर पल्लवी जोशी ने कड़ी नाराजगी जताई। अभिनेत्री ने पूछा- क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर? जानें फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज डेट और स्टारकास्ट।
The Bengal Files Row: अभिनेत्री पल्लवी जोशी का सवाल- क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर?
कोलकाता: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने शनिवार को अपनी फिल्म ‘The Bengal Files’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बड़ा बयान दिया। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता पुलिस ने अचानक ट्रेलर लॉन्च रोक दिया, जिसके बाद पल्लवी ने मीडिया से बातचीत में बंगाल की स्थिति पर कई सवाल उठाए।
“The Bengal Files बनना बेहद जरूरी था” – पल्लवी जोशी
पल्लवी ने कहा:
“ये सब देखकर तो लगता है कि बंगाल फाइल्स फिल्म बनना बेहद जरूरी था। हम कश्मीर गए थे, वहां हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। क्या अब मान लें कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? मैं चाहती हूं कि हर कोई यह फिल्म देखे और बंगाल की सच्चाई जाने।”
क्या बंगाल में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है?
फिल्म रोकने पर नाराजगी जताते हुए पल्लवी ने कहा:
-
“फिल्म निर्माता और कलाकार होने के नाते हम अपनी फिल्म प्रदर्शित क्यों नहीं कर पा रहे? किस बात का डर है?”
-
“अगर कलाकार अपनी फिल्म नहीं दिखा सकता, तो यह कैसी अभिव्यक्ति की आजादी है?”
-
“कलाकारों को सम्मान देना राज्य की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां के हालात देखकर ऐसा लगता ही नहीं।”
5 सितंबर को रिलीज होगी ‘The Bengal Files’
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में नजर आएंगे:
-
मिथुन चक्रवर्ती
-
पल्लवी जोशी
-
अनुपम खेर
-
दर्शन कुमार
गौरतलब है कि ये सभी कलाकार विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का हिस्सा भी रह चुके हैं।