उत्तर प्रदेश : स्वतंत्रता दिवस के चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

Hapur News : मुरादाबाद रेल मंडल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव दिल्ली क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के कारण किया गया है।
प्रभावित ट्रेनें
देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस (14042) : 14 अगस्त को देहरादून से 1 घंटा 10 मिनट की देरी से चलेगी।
दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12038): 15 अगस्त को दिल्ली से 1 घंटा 50 मिनट देर से रवाना होगी।
बुलंदशहर-तिलक ब्रिज मेमू (64567) : 15 अगस्त को केवल साहिबाबाद तक ही चलेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना इन बदलावों के अनुसार बनाने की अपील की है। यात्री ट्रेन की सटीक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट, एनट्स ऐप या पूछताछ केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और ट्रेनों की जांच भी सख्त कर दी गई है ¹।