ISKCON Noida में 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
ISKCON Noida में 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा: ISKCON Noida आगामी शनिवार, 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के सुन्दर विग्रहों की साज-सज्जा का कार्य जोरों पर है। श्री विग्रहों के लिए अत्यंत आकर्षक और भव्य पोशाकें तैयार की जा रही हैं, जिनमें ज़री के काम के साथ रंग-बिरंगे मोतियों, लेस और गोटे का सुंदर संयोजन किया गया है।
ISKCON Noida श्रीकृष्ण को तीन नई पोशाकें पहनाई जाएंगी
जन्माष्टमी के पावन दिन पर भगवान श्रीकृष्ण को तीन नई पोशाकें पहनाई जाएंगी। सभी पोशाकें भक्तों द्वारा विशेष प्रेम और श्रद्धा से तैयार की जा रही हैं। इसके लिए भक्तों की एक समर्पित टीम पिछले चार महीनों से लगातार कार्यरत है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष लगभग 5 लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए इस्कॉन नोएडा पहुंचेंगे। जन्माष्टमी के दिन मंदिर परिसर भक्ति, संगीत और उत्साह से सराबोर रहेगा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





