उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: श्रमिक उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने 1.81 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश, नोएडा: श्रमिक उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने 1.81 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।फेज-2 स्थित कंपनी के साथ 1.81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी कंपनी को श्रमिक उपलब्ध कराए थे, जिनका भुगतान नहीं किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी भंगेल में मैसर्स वीएस मैन पावर सोल्यूसंस नाम से पंजीकृत कंपनी है। पति राकेश कुमार शर्मा कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी श्रमिक उपलब्ध कराती है। उनकी कंपनी ने सेक्टर-85 स्थित ब्राइट वेस्टेक सोल्यूसंश प्राइवेट लिमिटेड के साथ वर्ष 2020 में अनुबंध किया।

इस कंपनी के निदेशक धन विजय सिंह और प्रेम किशन सिंह हैं। अनुबंध के अनुसार शिकायतकर्ता की कंपनी द्वारा आरोपियों की कंपनी को श्रमिकों की उपलब्धता कराती रही। आरोप है कि हर साल आरोपियों की कंपनी द्वारा श्रमिकों के भुगतान से 20 से 40 प्रतिशत रकम रोक ली जाती। श्रमिकों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए शिकायतकर्ता की कंपनी द्वारा श्रमिकों को पूरा भुगतान किया जाता रहा। फरवरी 2024 में आरोपियों की कंपनी पर एक करोड़ 81 लाख 51 हजार 592 रुपये बकाया हो गया। बकाया भुगतान करने के लिए तकादा किया जाने लगा तो आरोपियों ने कार्य में कमियां निकालनी शुरू कर दी। चार जनवरी 2025 को पीड़िता अपने पति राकेश शर्मा और सहयोगी सुमित पांडे के साथ आरोपियों की कंपनी पहुंचीं तो अभद्रता की। आरोपियों ने रुपये देने से मना कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत थाने पर की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button