उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि

Hapur News : कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर बुधवार को जनपद भर में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बाबूगढ़ स्थित फौजी कॉलोनी में पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही राजसिंह मलिक को श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी वीर नारी श्रीमती गुनकेश देवी को शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता
डीएम अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि शहीदों के त्याग और समर्पण को सम्मानित करना हम सबका कर्तव्य है।
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद के कई गांवों में शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ग्राम लुहारी में शहीद लांसनायक सतपाल सिंह, ग्राम उदयपुर में शहीद नायक चमन सिंह और ग्राम बिगास में शहीद राम सिंह की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
शहीद स्मृति उपवन में पौधारोपण
वहीं, ग्राम बनखंडा में प्रस्तावित शहीद स्मृति उपवन में पौधारोपण कर शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का संकल्प लिया गया। ग्राम सिखेड़ा में “वीरों को नमन” कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व सैनिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, भारतीय पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष ओ. कैप्टन राजेश चौधरी, ओ. कैप्टन गोपीचंद, हवलदार शाहिद अली, हवलदार के.पी. सिंह समेत अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
शहीदों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान
कारगिल विजय दिवस की यह भव्य और भावनात्मक श्रद्धांजलि समारोह शहीदों के प्रति जिलेवासियों की कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक बना। इस अवसर पर शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रमों ने लोगों को देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना से भर दिया।