Noida Crime: नोएडा में गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 41 किलो से अधिक गांजा बरामद

Noida Crime: नोएडा में गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 41 किलो से अधिक गांजा बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गांजा तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को इस रैकेट से जुड़े छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस सफलता के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब यामाहा कट से कुलेसरा की ओर चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में पैक किए गए गांजे के पार्सल बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गांजा शिलॉंग, मेघालय से मंगवाया गया था, और डाक या कोरियर के जरिए भेजा जाता था ताकि पुलिस को शक न हो।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सारांश श्रीवास्तव, अमनपाल, शिवम यादव, आशीष कुमार झा, कृष्णा राणा और संजीत गुप्ता के रूप में हुई है। सभी आरोपी एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में रहकर यह अवैध नेटवर्क चला रहे थे। ये लोग नशीले पदार्थों को मेघालय से पार्सल के माध्यम से मंगवा कर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के शहरी इलाकों में बेचते थे।
पुलिस के अनुसार इस गिरोह की जड़ें केवल इन छह आरोपियों तक सीमित नहीं हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क से और लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस गिरोह का काम अत्यंत सुनियोजित तरीके से किया जाता था ताकि कोई कानूनी शिकंजे में न आ सके। NDPS एक्ट के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई न केवल नशे के अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह अपराधी पारंपरिक रास्तों की जगह अब तकनीक और कोरियर सेवाओं का इस्तेमाल कर अपने नेटवर्क को चला रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की नशीली गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें ताकि ऐसे अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई