उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरी की बाइक से झपटमारी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरी की बाइक से झपटमारी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।चोरी की बाइक से मोबाइल झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया। दोनों मिलकर मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों को निशाना बनाते थे। मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों को पहचानने में जुटी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार को सेक्टर-60 स्थित एक फैक्टरी के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बचकर भागने लगे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान बदायूं के रघूपुर गांव निवासी राजू यादव और गोरखपुर के निवाय चपार गांव निवासी राजन कुमार के रूप में हुई। दोनों वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा स्थित एक घर में किराए पर रहते हैं। पूछताछ में पता चला है कि दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं और लोगों से मोबाइल झपटमारी करते हैं। वारदात करने के दौरान चोरी की बाइक का प्रयोग करते हैं। ताकि सीसीटीवी में कैद होने पर भी पुलिस पहचान नहीं कर पाए। दोनों ने बरामद बाइक दिल्ली के आरकेपुरम से चोरी की गई थी, जबकि एक मोबाइल सेक्टर-59, दूसरा फोन काफी समय पहले दिल्ली कल्याणपुरी से चोरी किया था। चोरी के माल को राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर खपाना बताया है। इससे प्राप्त होने वाली रकम को आपस में बांट लेते थे। इससे ही दोनों का खर्चा चलता है। राजू गिरोह का सरगना है। वह वर्ष 2022 से अपराध कर रहा है। उस पर लूट, चोरी, वाहन चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजन पर चार मुकदमे हैं।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button