उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: भाकियू की महापंचायत की तैयारी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -30 जुलाई को जेपी वीआईपी गेट पर होगी बैठक

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा।भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) महात्मा टिकैत के दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 30 जुलाई 2025 को जेपी वीआईपी गेट के सामने स्थित हाइवे अंडरपास पर होने वाली महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव जयवीर कसाना ने की, जबकि संचालन पंकज शर्मा ने किया। जिला मीडिया प्रभारी सुमित नागर अमरपुर ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया है।
पदाधिकारियों ने हजारों कार्यकर्ताओं के आगमन और उनकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया। साथ ही सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बॉबी नागर, जिला अध्यक्ष श्यामवीर नागर, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जयकिशन, गजराज डेरिन, ओमप्रकाश और रणवीर मोहन उपस्थित थे। इसके अलावा युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, युवा जिला सचिव यश लोदाना, जिला कोषाध्यक्ष देविंद्र शर्मा, एनसीआर अध्यक्ष अमित जी और मेरठ मंडल महासचिव रविंद्र नागर समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button