
नई दिल्ली, 11 जुलाई : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने वीरवार की देर रात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट पर एक बचाव अभियान चलाया। इस दौरान एक अमेरिकी नौका और उसमें सवार दो नाविकों (एक अमेरिकी व एक तुर्की) को डूबने से बचाया गया।
आईसीजी प्रवक्ता के मुताबिक चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संकट संदेश मिलने के बाद आईसीजी जहाज राजवीर को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया। खराब समुद्री परिस्थितियों के बावजूद आईसीजी के कार्मिक इंदिरा पॉइंट से 52 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में फंसे अमेरिकी ध्वज वाले नौकायन पोत, सी एंजेल पर पहुंचे। इस नौका का इंजन तकनीकी खराबी के कारण फेल हो गया था और पाल भी उखड़ गया था। जबकि प्रोपेलर रस्सियों में फंसा हुआ था। सी एंजेल को खींचकर शुक्रवार, 11 जुलाई को सुरक्षित रूप से कैंपबेल बे पहुंचाया गया और इसके चालक दल के दो सदस्यों को भी बचा लिया गया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ