उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: नोएडा में नकली नोट घोटाले का खुलासा, तीन लग्जरी कारों के साथ ठग गिरोह गिरफ्तार, 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला

Noida Crime: नोएडा में नकली नोट घोटाले का खुलासा, तीन लग्जरी कारों के साथ ठग गिरोह गिरफ्तार, 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला

रिपोर्ट: अमर सैनी

गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए नकली नोटों के सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से 4.83 लाख रुपये की नकदी और तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। यह ठग अमीर लोगों को नकली डील का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठ लेते थे और फरार हो जाते थे।

मामला 1 जुलाई को सामने आया जब पीड़ित रोबिन और उसके साथी विवेक मिश्रा के साथ ठगी की गई। रोबिन को पवन कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने नोट बदलकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। उसने पीड़ितों को लोकेश मिश्रा उर्फ अनिल शर्मा और अरमान से मिलवाया। इन लोगों ने कहा कि यदि वे 10 लाख रुपये के 500-500 रुपये के नोट देंगे, तो बदले में उन्हें 12 लाख रुपये के 100 और 200 रुपये के नोट मिलेंगे।

लालच में आकर रोबिन और विवेक 1 जुलाई को बिसरख के चेरी काउंटी के पास पहुंचे, जहां पहले से मौजूद ठगों ने विश्वास जताने के बाद उनसे नकदी से भरा बैग ले लिया। इसके बाद तीन अलग-अलग लग्जरी कारों में सवार होकर वे फरार हो गए। जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 जुलाई को याकूबपुर इलाके में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोकेश मिश्रा उर्फ अनिल शर्मा (मध्यप्रदेश निवासी), पवन कुमार मिश्रा (अमेठी निवासी) और संजीव (हरियाणा निवासी) के रूप में हुई है। गिरोह का मास्टरमाइंड लोकेश मिश्रा इससे पहले भी झांसी और गाजियाबाद से जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जो जल्दी पैसा कमाने की चाह में लालच में फंस जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके पास पहले से लग्जरी गाड़ियां थीं, जिनका इस्तेमाल न केवल अपने प्रभाव को बढ़ाने में बल्कि घटनास्थल से फरार होने के लिए भी किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद तीन लग्जरी गाड़ियां, लाखों रुपये की नकदी और ठगी से जुड़ी अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने अन्य शहरों या राज्यों में भी इसी तरह की घटनाएं अंजाम दी हैं या नहीं।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button