Noida Crime: नोएडा में लाखों की फर्जी लूट का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, पैसों के विवाद से रची गई थी झूठी लूट की कहानी

Noida Crime: नोएडा में लाखों की फर्जी लूट का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, पैसों के विवाद से रची गई थी झूठी लूट की कहानी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में थाना फेज-1 पुलिस ने लाखों रुपये की कथित लूट के मामले का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी साजिश को उजागर किया है। दरअसल, 112 डायल कर झूठी सूचना दी गई थी कि सेक्टर-15 इलाके की एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की और तीन लाख रुपये लूट लिए। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूरा मामला झूठा निकला और असलियत में यह चार युवकों की आपसी पैसों के विवाद से उपजी एक फर्जी कहानी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज-1 की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके की गहनता से जांच शुरू की। संदिग्ध बयानों, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर कुछ ही घंटों में पुलिस ने सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया।
112 पर कॉल करने वाले युवक की पहचान आशीष के रूप में हुई, जो इस झूठी कहानी का मुख्य साजिशकर्ता था। उसके साथ तीन और युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि इन चारों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर आपसी विवाद था, जिसे हल करने के लिए इन्होंने पुलिस और कानून व्यवस्था को गुमराह करने की सोची-समझी चाल चली। पुलिस ने सभी आरोपियों को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15 नोएडा से धर-दबोचा और बाद में न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे