Noida Crime: GRINDR ऐप पर दोस्ती के नाम पर जाल, फिर लूट और मारपीट, छह सदस्यीय गैंग का पर्दाफाश

Noida Crime: GRINDR ऐप पर दोस्ती के नाम पर जाल, फिर लूट और मारपीट, छह सदस्यीय गैंग का पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है जो GRINDR जैसे डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेकर पहले दोस्ती करता था, फिर मिलने के बहाने बुलाकर उनके साथ लूटपाट करता था। पुलिस ने इस गैंग के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूट की नकदी, हथियार और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल, शिवम, यश, मोहित, अमन और सूरज के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र की 130 मीटर रोड से पकड़े गए। पुलिस ने इनके कब्जे से 19,500 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, दो चाकू, एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की हुंडई ओरा कार बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग GRINDR ऐप के ज़रिए युवकों से दोस्ती करता था। फिर मिलने के लिए किसी एकांत स्थान पर बुलाकर उन्हें कार में बिठाता और वहां मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लेता था। इसके बाद पीड़ित के फोन से यूपीआई के ज़रिए उनके खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते थे। पीड़ितों को घटना के बाद कार से दूर सुनसान इलाके में फेंक दिया जाता था। सिर्फ जून महीने में इस गैंग द्वारा दो वारदातों को अंजाम दिया गया, 19 और 25 जून को, जिनमें पीड़ितों ने सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह को धर दबोचा।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अमन और सूरज मुख्य रूप से ट्रांसफर की गई राशि को अन्य साथियों तक कमीशन पर पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस अब गिरोह के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट्स, यूपीआई ट्रांजैक्शन और डिजिटल पेमेंट चैनलों की जांच में जुटी है, ताकि लूटी गई पूरी रकम का हिसाब लगाया जा सके और अन्य पीड़ितों की पहचान की जा सके। फिलहाल सभी आरोपी हिरासत में हैं और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
>>>>>>>>
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे