उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश ,नोएडा: नोएडा के इंडस्ट्रियल सेक्टर को मिलेगी निर्बाध बिजली
उत्तर प्रदेश ,नोएडा: -33/11 केवी सबस्टेशन का किया गया लोकार्पण

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश ,नोएडा। नोएडा के निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए गुरुवार को 33/11 केवी के सब स्टेशन का शुभारंभ किया गया। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने रिबन काटकर इसका लोकार्पण किया। ये सब स्टेशन नगला चरणदास सेक्टर-80 में 15 करोड़ की लागत से तैयार किया गया।
एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि इस सब सबस्टेशन से सेक्टर-80 के फेस-2 जिसमें सेमसंग , बी ब्लाक, सी ब्लाक , सेक्टर-80 , बी-2 और सेक्टर-81 के आसपास , भूंडा , ककराला नगला चरणदास को पर्याप्त बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे कि ओवर लोड होने की वजह से यहां शटडाउन की समस्या रहती थी। इस सब स्टेशन से लाइन लॉस के अलावा शटडाउन की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी प्राधिकरण 33/11 केवी के सब स्टेशन का निर्माण करवा रहा है।