उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। कोरोना संक्रमित पांच नए मरीजों की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या 24 हो गई है। नए मरीजों में दो पुरुष और दो महिला हैं। इन मरीजों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण थे। सभी में बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पतालों में जांच के बाद हुई। छह दिन पहले कोरोना संक्रमित हुई 55 वर्षीय महिला मरीज की दोबारा जांच शुक्रवार को कराई जाएगी। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी नमूने भेजे गए हैं। रिपोर्ट नहीं आई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
इनके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। सभी सक्रिय मरीजों की हालत पर निगरानी की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन दिन तक ही संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। इसके बाद लक्षण नहीं हैं। अभी तक कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं मिला और न ही बाद में हालत बिगड़ी है। प्रदेश सरकार से दिशा-निर्देश नहीं मिले अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज, जांच सहित अन्य पहलुओं के लिए प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों से ही कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिला अस्पताल में इक्का-दुक्का जांच ही हो पा रही है।