CrimeStoryउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चोरी के सीमेंट के कट्टो के साथ चोर गिरफ्तार, आरोपी गाजियाबाद से चोरी करते थे सीमेंट

पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चोरी का सीमेंट बेचकर मुनाफा कमाने वाले...

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चोरी का सीमेंट बेचकर मुनाफा कमाने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। दुकान से 50 कट्टे सीमेंट और ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दो अन्य फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव गालंद में स्थित सैनेट्री की दुकान पर चोरी का सीमेंट बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर छापा मारा तो दुकानदार के होश उड़ गए। इसके बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली आ गई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव गालंद निवासी टीकम सिंह है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोस्त किशनपाल और मनोज कुमार गाजियाबाद की लोहा मंडी में स्थित एक सीमेंट कंपनी में ठेकेदार है। जो वहां से माल चोरी करके सस्ते दामों में दे दिया करते थे। जिसके बाद अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था।

क्या बोली पुलिस

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी मनोज और किशनपाल को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी टीकम सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी टीकम सिंह को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button