Storyउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में HPDA ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, 5 मामलों में टीम ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, 2 अवैध निर्माणों पर लगाई सील

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने सोमवार को अवैध निर्माणों...

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने सोमवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में 5 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। साथ ही 2 अवैध निर्माणों पर सील लगाई गई।

इन स्थानों पर हुई कार्रवाई

दरअसल, प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यह अभियान ग्राम फतेहपुर, बछलौता, बागड़पुर रोड, चकसैनपुर और जरौठी रोड पर चलाया गया। कुल 74,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पाई गई। फतेहपुर में जितेन्द्र, मंजू और लविश की 25,000 वर्ग मीटर की प्लाटिंग तोड़ी गई। बछलौता में सत्येन्द्र, धर्मपाल, जहीर और बशीर सलमानी की 22,500 वर्ग मीटर की प्लाटिंग ध्वस्त की गई। बागड़पुर रोड पर योगेन्द्र, रणवीर और श्यामसुन्दर शर्मा का 18,000 वर्ग मीटर का निर्माण तोड़ा गया। बागड़पुर रोड पर नृपेन्द्र राणा और कासिम अली की 8,500 वर्ग मीटर की प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। जरौठी रोड पर कपिल कुमार की एक दुकान और किठौर रोड पर शावेज के डग निर्माण को भी ध्वस्त किया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी राकेश सिंह तोमर, वीरेश राणा, अवर अभियंता पीयूष जैन और अजय सिंघल मौजूद रहे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने चेतावनी दी है कि बिना स्वीकृति के निर्माण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button