उत्तर प्रदेश, नोएडा: स्थापना दिवस पर खुला वाटर एटीएम
उत्तर प्रदेश, नोएडा: स्थापना दिवस पर खुला वाटर एटीएम

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा गुरुवार को अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया है। इस मौके पर लोगों को ठंडा पानी प्रोवाइड कराने के लिए वाटर एटीएम खोला गया है। ये एटीएम सीएसआर फंड के जरिए सेक्टर-24 के पास ईएसआई अस्पताल के पास खोला गया। इसका शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री , वित्त नियंत्रक और केनरा बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस वाटर एटीएम की क्षमता करीब 1200 लीटर प्रतिघंटा है।
शुरू किए गए वाटर एटीएम ने लोगों को साफ और ठंडा पानी नि:शुल्क दिया जाएगा। जिसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम , ओजोनेटर , सेंड फिल्ट्रेशन , कार्बन फिल्ट्रेशन, 5 -10 माइक्रोन्स फिल्ट्रेशन और पेबल फिल्ट्रेशन के जरिए पानी की गुणवत्ता को बढ़ाया गया है।इसके अतिरिक्त वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड , क्लोराइड एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए इसमें रिवर्स ओसमिस की व्यवस्था की गयी है।इस वाटर एटीएम से जनमानस के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ऑटोमैटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन दिया जाएगा। अन्य वेंडिंग मशीन जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड कोल्ड एंड प्यूर ड्रिंक वाटर के लिए बनाया गया है।ये वाटर एटीएम सुबह 8 से रात 8 बजे तक रोजाना खुलेगा। बता दें, इससे पहले भी प्राधिकरण सात जगहों पर वाटर एटीएम शुरू कर चुकी है। जिससे लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ