Delhi: अंबेडकर जयंती पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी, कहा- बाबा साहब को कर्मों से किया जाए याद

Delhi: अंबेडकर जयंती पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी, कहा- बाबा साहब को कर्मों से किया जाए याद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में सैकड़ों बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल कहने का नहीं, बल्कि जीने का व्यक्तित्व थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज दिल्ली सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में वॉकथॉन का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों की भारी सहभागिता देखी गई। यह इस बात का प्रतीक है कि हमारी युवा पीढ़ी बाबा साहब के विचारों और मूल्यों को आत्मसात कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में बाबा साहब को केवल स्मरण करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना और कर्मों के माध्यम से उन्हें जीवंत रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। दिल्ली सरकार उनके दिखाए मार्ग और संविधान की मूल भावना का पालन करते हुए समाज में समानता, शिक्षा और न्याय की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।” मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में बाबा साहब के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके संघर्षों और योगदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता और संवैधानिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे