राज्यउत्तर प्रदेश

Hapur News : हापुड़ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, एनसीआर सहित विभिन्न जिलों में मचा रखा था आतंक

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो बाल अपचारी सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो बाल अपचारी सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस नें चोरी की बाईक, स्कूटी, दो मोबाइल बरामद किए हैं।

Hapur News :  क्या है पूरा प्रकरण

जिले के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। बाईक चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा प्रत्येक थाने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जहां पिलखुवा पुलिस ने दतैडी जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ की ये गिरोह वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वहीं इस दौरान पुलिस ने दो बाल अपचारियों को पुलिस नें अभीरक्षा में लिया है।

Hapur News :  ये हुआ बरामद

एएसपी ने बताया कि इनकी निशांदेही पर पुलिस टीम ने एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जिलों से चोरी की गई 9 बाइक, 1 स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया आरोपियों ने अपना नाम गुलजार, करन, सुबोध, जोगिंदर बताया है। उनका कहना है कि सूचना तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी, जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस नें वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button