Delhi: जेपी नड्डा ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Delhi: जेपी नड्डा ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के तहत विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनऔषधि योजना के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जेपी नड्डा ने बताया, “जन चेतना अभियान के तहत हम जनऔषधि दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने 2027 तक 25,000 जनऔषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
हमने इसकी शुरुआत 80 केंद्रों से की थी, जो आज बढ़कर 15,000 हो चुके हैं। इस साल के अंत तक यह संख्या 20,000 हो जाएगी और अगले साल 25,000 तक पहुंच जाएगी। हम एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत आगे बढ़ रहे हैं।” इस योजना का उद्देश्य देशभर में किफायती दवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे आम जनता को महंगी दवाइयों के बोझ से राहत मिले। सरकार इस पहल को और मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चला रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई