विद्युत निगम को जगाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
विद्युत निगम को जगाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
अमर सैनी
नोएडा।ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी व आसपास के गांव के निवासियों ने शुक्रवार रात विद्युत निगम को नींद से जगाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। आरोप है कि गांव में केवल 2 से तीन घंटे बिजली दी जा रही है। आपूर्ति को सामान्य करने के लिए पिछले 10 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। हालांकि शनिवार को नोएडा में निगम के अफसरों ने बैठक के लिए भी बुलाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। निवासियों ने चेतावनी दी है कि सुधार नहीं हुआ तो फिर उग्र प्रदर्शन होगा।
शाहबेरी गांव के निवासियों ने बताया कि पिछले 20 दिन से शाहबेरी गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली के बिना बच्चे और बुजुर्ग सो नहीं पा रहे है। गर्मी में उनकी तबीयत खराब हो रही है। रात में बिजली नहीं आने पर कई बार सुदामापुरी व इटैड़ा बिजली घर पर प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन हर बार समाधान का आश्वासन देकर शांत करा दिया गया। शुक्रवार रात भी गांव में बिजली नहीं थी। निवासियों ने बताया कि रात 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच शाहबेरी गांव के अंदर गलियों में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में 700-800 लोगों ने हिस्सा लिया। विद्युत निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच निवासियों ने सड़क पर जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सड़क पर जाने से रोक दिया। उसके बाद निगम के अफसरों ने गांव के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता का प्रस्ताव दिया।
वार्ता में नहीं बनी बात, केवल मिला आश्वासन
निवासियों ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर-18 में निगम के अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में अफसरों ने बताया कि शाहबेरी में एक ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना था, लेकिन वह जगह प्राधिकरण ने एनपीसीएल को दे दी है। जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन समय नहीं बताया। तब तक कुछ आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिया है। विवेक दुबे, अनिल चौधरी, मनीष, राजीव शर्मा, भूपेंद्र पाल, मुकेश श्रीवास्तव, दीपक, वेदप्रकाश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।