Mahua Maji Accident: सड़क हादसे में घायल हुईं सांसद महुआ मांझी, कुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

Mahua Maji Accident: सड़क हादसे में घायल हुईं सांसद महुआ मांझी, कुंभ से लौटते समय हुआ हादसा
झारखंड के लातेहार जिले में आज तड़के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में उनकी बाईं कलाई की हड्डी टूट गई और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास रात करीब ढाई बजे हुई। हादसे के वक्त महुआ मांझी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं।
सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची स्थित राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं। वहीं, महुआ मांझी के बेटे सोमवित मांझी ने बताया, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मेरी मां और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई।” उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ