दिल्लीभारत

नई दिल्ली: कमांडेंट सौरभ की पत्नी ने प्राप्त किया तटरक्षक पदक

नई दिल्ली: -आईसीजी कर्मी ने जान पर खेलकर बचाई थी 25 जिंदगी

नई दिल्ली, 25 फरवरी। आईसीजी के कमांडेंट व पायलट सौरभ को उनके साहस और शौर्य के लिए मरणोपरांत तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कमांडेंट की पत्नी वासिता राव को भारत मंडपम में प्रदान किया।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, कमांडेंट सौरभ की अप्रतिम वीरता, साहस और कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण से आईसीजी कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी। चुनौतीपूर्ण और चरम स्थितियों में उनकी निस्वार्थ भावना को याद किया जाएगा।

खतरनाक चक्रवात से बचाई 24 लोगों की जान
कमांडेंट सौरभ ने भयानक चक्रवात बिपरजाय के दौरान गुजरात के ओखा से 25 नॉटिकल मील की दूरी पर स्थित तेल रिग ‘कि सिंगापुर’ पर सवार 24 कर्मियों की जान बचाई थी। कमांडेंट सौरभ ने 13 जून 2023 के भोर में अरब सागर में मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बावजूद लाइट हेलीकॉप्टर मार्क -3 से उड़ान भरी और 100 मीटर से कम दृश्यता वाले मौसम में डेक पर लैंडिंग की जो बेहद फिसलन भरा था। इन खतरनाक परिस्थितियों के बीच उन्होंने तेल रिग के तीन फेरे लगाए और 24 लोगों (क्रमशः 6,8, 10) को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनकी जान बचाई।

हार्ट अटैक पीड़ित की चिकित्सा निकासी
एक अन्य अभियान के दौरान कमांडेंट सौरभ ने पोरबंदर से 35 नॉटिकल मील की दूरी पर एक गैस टैंकर पर सवार नाविक को गंभीर चिकित्सकीय स्थिति में बचाने का कार्य किया। उन्होंने हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज की गंभीर हालत के मद्देनजर, बिना समय गंवाए खराब मौसम के बावजूद तुरंत अरब सागर में उड़ान भरी। अपने बेहतरीन उड़ान कौशल के साथ एयरक्राफ्ट को होवर किया और बचाव बास्केट को टैंकर के बिल्कुल सीध में उतारकर मरीज को सफलतापूर्वक चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचाया।

बचाव कार्य के दौरान समुद्र में गिरा हेलीकॉप्टर, कमांडेंट की मौत
बीते सितंबर माह में आईसीजी को सूचना मिली कि अरब सागर में एक कार्गो शिप हरि लीला पर चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया है। इसके बाद आईसीजी ने सोमवार रात 11 बजे कमांडेंट सौरभ की अगुआई में पोरबंदर से एक हेलीकॉप्टर रवाना किया। हेलीकॉप्टर हरि लीला के पास पहुंचा ही था, तभी उसे इमरजेंसी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान वह समुद्र में गिर गया जिसके चलते कमांडेंट सौरभ समेत चालक दल के तीन सदस्यों की जान चली गई।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button