उत्तर प्रदेश, नोएडा: सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड टूर्नामेंट में रहेगी मुफ्त एंट्री
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड टूर्नामेंट में रहेगी मुफ्त एंट्री
उत्तर प्रदेश, नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड टूर्नामेंट का लुत्फ मुफ्त में उठा सकेंगे, क्योंकि इसमें प्रवेश निशुल्क होगा। इससे टूर्नामेंट में क्षेत्रीय दर्शकों के अधिक आने की संभावना बढ़ जाएगी। टेनिस कोर्ट में दर्शक दीर्घा की क्षमता दो हजार है। ऐसे में प्रतियोगिता शुरू होने के आधे घंटे पहले तक फर्स्ट कम, फर्स्ट एंट्री की सुविधा लागू की जाएगी।
स्टेडियम में टेनिस कोर्ट में प्राधिकरण की ओर से रंगाई पुताई के साथ बिल्डिंग का काम तेजी से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 26 मार्च किया जाना है। इसमें राष्ट्रपति और यूपी की राज्यपाल के अलावा पांच राज्यों के सीएम के आने की संभावना है। टूर्नामेंट में 32 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रेनो प्राधिकरण भी तैयारियों में लगा हुआ है। टेनिस कोर्ट का जीर्णोद्धार करा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रंगाई-पुताई के साथ बिल्डिंग का काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फाल्स सीलिंग और खिड़कियों का काम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक टेनिस कोर्ट के बाहर सड़क और रेलिंग में पुताई कर ली गई है।
जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देशों की टीमें खेलेंगी
उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड टूर्नामेंट में टूर्नामेंट में जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस समेत 32 देशों की टीमें शामिल होंगी। इसके साथ ही सभी टीमों के खिलाड़ियों, मैनेजर और कोच को ठहराने के लिए स्टेडियम के पास ही व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं।
मार्च में होने वाले सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए टेनिस कोर्ट में तैयारियां चल रही हैं। रंगाई-पुताई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद फाल्स सीलिंग और खिड़कियों का काम शुरू करा दिया जाएगा। फरवरी के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। – राकेश, सीनियर मैनेजर, ग्रेनो प्राधिकरण