राज्यउत्तर प्रदेश

Nirvana Mahotsav Stage Collapse: बड़ौत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव में मंच ढहा, सात की मौत, 75 घायल

Nirvana Mahotsav Stage Collapse: बड़ौत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव में मंच ढहा, सात की मौत, 75 घायल

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

बागपत जिले के बड़ौत कस्बे में मंगलवार को जैन समाज के भगवान आदिनाथ निर्वाण लड्डू पर्व कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज परिसर में बांस और लकड़ी से बना 65 फीट ऊंचा मंच श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण ढह गया। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक घायल हुए हैं।

घायलों में 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। एंबुलेंस देर से पहुंचने के कारण घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया। डीएम, एसपी और एडिशनल एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

हादसे में तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), ऊषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40), और कमलेश जैन (65) की मौत हो गई। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। निर्वाण महोत्सव का यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से हर साल होता था। मिट्टी की नमी और श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण मंच का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, मृतकों के पोस्टमार्टम को लेकर हंगामे की स्थिति बनी रही।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button