Delhi Elections: रवि किशन ने शाहदरा विधानसभा में जनसभा में भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल के समर्थन में की अपील

Delhi Elections: रवि किशन ने शाहदरा विधानसभा में जनसभा में भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल के समर्थन में की अपील
रिपोर्ट: रवि डालमिया
गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने शाहदरा विधानसभा के झिलमिल कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की।
रवि किशन ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की व्यवस्था को पूरी तरह से खराब कर दिया है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है, जैसे उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है, वैसे ही दिल्ली में भी विकास होगा।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पूर्वांचल के लोग भारी संख्या में रहते हैं, लेकिन यहां की हालत बहुत खराब है।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।” रवि किशन ने यह भी कहा, “अरविंद केजरीवाल ने एक ओर जहां यमुना को प्रदूषित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर यूपी में 40 करोड़ लोग गंगा मैया में डुबकी लगा रहे हैं।” उन्होंने अंत में यह भी जोड़ा, “दिल्ली के लोग अब मन बना चुके हैं और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी।”