दिल्ली

Delhi Elections: सदर विधानसभा में कांग्रेस की जनसभा में खाली कुर्सियां, राहुल गांधी का दौरा रद्द

Delhi Elections: सदर विधानसभा में कांग्रेस की जनसभा में खाली कुर्सियां, राहुल गांधी का दौरा रद्द

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सदर बाजार विधानसभा के शहजादा बाग में कांग्रेस ने विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जनता को संबोधित करना था। मंच पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सदर विधानसभा से प्रत्याशी अनिल भारद्वाज, और इमरान प्रतापगढ़िया शामिल थे। दिल्ली कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।

हालांकि, जनसभा में अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आईं, जिससे आयोजकों और नेताओं को निराशा हुई। इसके बाद लंबे इंतजार के बावजूद राहुल गांधी का दौरा अचानक रद्द कर दिया गया, जिससे वहां आए नेताओं और जनता में मायूसी छा गई।

 

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button