उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: रिचा सूद का जलवा, साउथ एशियन मास्टर्स में गोल्ड समेत तीन पदक झटके

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: रिचा सूद का जलवा, साउथ एशियन मास्टर्स में गोल्ड समेत तीन पदक झटके

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद की रिचा सूद का जलवा अब भी कायम है। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित साउथ एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में एक गोल्ड मेडल समेत तीन पदक झटक लिए। 10 से 12 जनवरी तक आयोजित चैंपियनशिप में रिचा सूद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दो मीटर से अधिक से पटकनी देकर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। रिचा को मिली इस कामयाबी से गाजियाबाद के लोगों में खुशी है।

गाजियाबाद की रिचा सूद ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड हथियाने के अलावा शॉट पुट और हैमर थ्रो में भी सराहनीय प्रदर्शन किया। रिचा को शॉट पुट में रजन और हैमर थ्रो में कांस्य पदक हासिल कर बेंगलुरु की धरती पर गाजियाबाद का झंडा बुलंद कर दिया। एक चैंपियनशिप में तीन पदक हासिल करने की सूचना पर गाजियाबाद झूम उठे और रिचा को बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।इस पहली साउथ एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश समेत चार देशों की टीम शामिल हुई थीं। मेजबान भारत से ही चैंपियनशिप में दो हजार से अधिक एथलीट शामिल हुए थे। इसके अलावा श्रीलंका से कुल 180, बांग्लादेश से चार और भूटान से 44 एथलीट बेंगलुरु में आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button