Delhi Elections: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल के पानी बिल माफी वादे को बताया छलावा
Delhi Elections: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल के पानी बिल माफी वादे को बताया छलावा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के गलत पानी के बिल माफ करने के वादे को बड़ा छलावा करार दिया है। सचदेवा ने कहा कि फ्री पानी का दावा करने वाली सरकार में नलों से या तो पानी नहीं आता या जहरीला आता है, लेकिन लोगों को लाखों के बिल थमाए जा रहे हैं। सचदेवा ने सवाल किया कि जब दिल्ली जल बोर्ड पूरी तरह से आप सरकार के अधीन है, तो गलत बिलों को ठीक करने में देरी क्यों हो रही है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को आज ही जल बोर्ड से बिलों को दुरुस्त करवाना चाहिए क्योंकि इसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं होगा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी पूछा कि जिन लोगों ने पहले ही गलत बिल भर दिए हैं, उनका क्या होगा। उन्होंने केजरीवाल से छलावा बंद कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।