भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में 15 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे, ओटीएस में 31 तक पंजीकरण कर अधिकतम लाभ उठाएं

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में 15 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे, ओटीएस में 31 तक पंजीकरण कर अधिकतम लाभ उठाएं

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने मोटा बकाया वसूल करने के लिए एकमुश्त योजना शुरू की है, 15 दिसंबर से शुरू हुई एक मुश्त समाधान योजना में 31 दिसंबर तक पंजीकरण कर छूट का अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। योजना तीन चरणों में 31 जनवरी तक चलेगी, लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में छूट कम होगी। विद्युत निगम ने पहले चरण में सबसे अधिक लाभ देने की घोषणा की है। अब तक 20 से भी कम बकाएदारों ने पंजीकरण कराया है। विद्युत निगम ने कम पंजीकरण होते देख सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है। 31 दिसंबर को पहला चरण पूरा होने के बाद सख्ती और बढेगी।

पिछले 15 दिन में विद्युत निगम के द्वारा जिले में 15,700 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत निगम की 15 जनवरी से बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने की तैयारी है। जोन- एक मे विद्युत निगम का सबसे कम 56 करोड़ का बिल बकाया है। इस जोन में अब तक 4500 बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। जोन-दो में 1800 करोड़ रुपये का बिल बकाया है और अब तक आठ ह‌जार से अधिक काटे जा चुके हैं। जोन-तीन में करीब 90 करोड़ रुपये का बकाया वसूल करने के लिए निगम अब तक 3200 कनेक्शन काट चुका है। विद्युत निगम ने जनपद को चारे जोन में बांटा हुआ है। चारों जोन में निगम के करीब 11 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर निगम के करीब 430 करोड़ रुपये बकाया है। तीन लाख से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका सितंबर तक का बकाया है, इन्हें एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ दिया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को ब्याज से मुक्ति और निगम को अपना बकाया मिल सके। 15 दिसंबर से शुरू हुए ओटीएस के पहले चरण में सबसे अधिक छूट दी जा रही है। पहला चार में अभी चार दिन का समय बाकी है। 31 दिसंबर से पहले पंजीकरण योजना का अधिकतम लाभ लिया जा सकता है।

30 सितंबर तक के बकाएदार होंगे शामिल
विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा ”एकमुश्त समाधान योजना” शुरू की गई है, जो विद्युत उपभोक्ता किसी कारणवश अपने विद्युत बिलों का भुगतान 30 सितंबर तक नहीं कर पाए और उन पर विद्युत बिलों का बकाया राजस्व चल रहा है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। योजना में 31 दिसंबर से पहले पंजीकरण कर बकाएदार ब्याज में अधिकतम सौ प्रतिशत तक छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे होंगे अधिकतम छूट के हकदार
योजना के तहत सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ता अपने मूल बकाया राशि के 30 प्रतिशत तक अपने नजदीकी किसी जन सेवा केन्द्र/सहज केंद्र/सरल केन्द्र /विद्युत विभाग कार्यालय अथवा अथवा www.uppcl.org के वेबसाइट पर लागिन कर बकाया धनराशि एकमुश्त अथवा किस्तों में जमा करा सकते हैं। 15 दिसंबर से शुरू हो रही इस योजना में जल्दी आयें ज्यादा छूट पायें, के तहत जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकृत हो जायेगा उसको अधिकतम छूट प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button