अमर सैनी
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी कॉलेज में पिछले सात दिनों में कई पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वालों की संख्या 12 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ऐसे में इस बार मेरिट लिस्ट हाई रह सकती है। इस वजह से छात्रों के लिए दाखिले की राह और मुश्किल होने जा रही है।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 47 कॉलेज हैं। इसमें 27 अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। मिहिर भोज कॉलेज में बीए में दाखिले के लिए 1327 आवेदन आए हैं, जबकि 2 जुलाई तक यह आंकड़ा 1187 था। इसके अलावा, सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए 984 आवेदन आए थे, जबकि पिछले सात दिनों में आवेदन का आंकड़ा 1090 पहुंच गया है।
बीकॉम के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए 120 सीटाें पर 461 आवेदन आए हैं। मायावती गवर्नमेंट महिला कॉलेज में 60 सीटों पर 237 आवेदन आए हैं। बीएससी गणित के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 30 सीटाें के लिए 145 आवेदन आए हैं। कुमारी मायावती गवर्नमेंट महिला कॉलेज में 30 सीटों पर 107 आवेदन आए हैं। बीएससी बायोलॉजी में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 30 सीटों पर 306 आवेदन आए हैं। अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि दाखिले के इच्छुक छात्र 15 जुलाई तक आवदेन कर सकते हैं। इस बार आवेदनों की संख्या अच्छी है।