NCR Pollution: Grap-4 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान और कार्यवाही की गई
NCR Pollution: Grap-4 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान और कार्यवाही की गई
रिपोर्ट: अजीत कुमार
NCR Pollution: दिल्ली NCR/नोएडा क्षेत्र में Grap-4 के प्रभावी होने के तहत, 17 दिसंबर 2024 को नोएडा प्राधिकरण द्वारा तैनात 14 टीमों ने निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण कार्यों को रोका और प्राधिकरण द्वारा सभी निर्माण सामग्री को ढकवाने की कार्रवाई की गई। नोएडा क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों और अन्य 10 हॉट स्पॉट पर पानी के 130 टैंकरों से पानी का छिड़काव और पेड़ों की धुलाई का कार्य कराया गया। विभिन्न परियोजना स्थलों पर 113 एंटी स्मॉग मशीनों से पानी का छिड़काव किया गया। नोएडा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर 340 किमी लंबाई में 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सड़क सफाई का कार्य कराया गया। 15 अक्टूबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक Grap-4 के तहत 24,535 मीट्रिक टन कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वेस्ट एकत्रित कर प्रोसेस किया गया।
नोएडा प्राधिकरण की टीमों द्वारा इस अवधि में 4,500 निरीक्षण किए गए और वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने पर 207 व्यक्तियों पर ₹53,07,700 (पचास तीन लाख सात हजार सात सौ) की पेनल्टी लगाई गई। नोएडा प्राधिकरण ने सभी निवासियों और उपक्रमों से Grap-4 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई