
अमर सैनी
नोएडा।सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में जमीन की पैमाइश करने गए प्राधिकरण और पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो महिला समेत चार लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज हुई है। प्राधिकरण ने अमीन ने जैतपुरा के ग्रामीणों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सर्वे अमीन देवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक टाइपिस्ट सचिन चौहान अपने साथ पुलिसकर्मियों को लेकर शनिवार को जैतपुर गांव में गए थे। प्राधिकरण के भूलेखाधिकारी के निर्देश पर पैमाइश की जानी थी। जब वह जैतपुर गांव में जमीन की पैमाइश करने लगे तभी जितेंद्र, सुंदर अनीता पत्नी जितेंद्र और रीना पत्नी सुंदर आदि मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि चारों ने जमीन की पैमाइश का विरोध किया। विरोध के चलते आरोपियों ने अमीन और टाइपिस्ट के साथ गोली-गलौज करनी शुरू कर दी। बचाव में आए पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।