School Closed: गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, कई कर रहे मनमानी
गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, कई कर रहे मनमानी
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बढ़ते प्रदूषण और AQI अति गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को 18 नवंबर से 23 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने और गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली-NCR में अधिकतर स्कूल बंद हैं, लेकिन कुछ स्कूल प्रशासन आदेशों का पालन नहीं कर रहे। नोएडा के सेक्टर-40 स्थित खैतान पब्लिक स्कूल ने जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद स्कूल खोला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त है, लेकिन स्कूल मालिक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। नोएडा में जिलाधिकारी के आदेश का पालन करवाने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।