अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में नोएडा महानगर संगठन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश का विकास तभी संभव है जब सभी को साथ लेकर चला जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ खास लोगों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न करने से देश की तरक्की बाधित होगी। उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा भी किया। महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसानों को मुख्य मुद्दों व समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने नोएडा के मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों, मजदूरों, युवाओं व छात्रों से जुड़े मुद्दों से भी उन्हें अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने की बात कही। उपस्थित प्रमुख लोगों में महानगर महासचिव विकास यादव, रामवीर यादव, बब्लू चौहान, राघवेंद्र दुबे, उदय सिंह, राकेश यादव, रविंदर यादव, बिल्लू सैफी, संजय यादव, सत्यम चौधरी मौजूद रहे।