Delhi Murder: खिचड़ीपुर में जीजा की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

खिचड़ीपुर में जीजा की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली, खिचड़ीपुर में एक युवक द्वारा अपने जीजा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी मनीष कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
शनिवार रात 22:31 बजे कल्याणपुरी थाने को खिचड़ीपुर इलाके में झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मनीष ने बताया कि उसने अपने जीजा अभिषेक उर्फ हल की हत्या कर दी है और शव कमरे में बंद कर रखा है। कमरे का ताला तोड़ने पर खून से लथपथ अभिषेक का शव चटाई में लिपटा हुआ मिला, जिसमें गर्दन और माथे पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्या का कारण और घटना का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसकी बहन कोमल ने करीब दो साल पहले अभिषेक के साथ घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। शादी के बाद अभिषेक का बर्ताव कोमल के प्रति बदल गया, और वह उसे प्रताड़ित करने लगा। अभिषेक कोमल से पैसे मांगता और मना करने पर उसे पीटता था। प्रताड़ना से तंग आकर कोमल अपने मायके वापस आ गई थी। घटना के दिन, अभिषेक उसे वापस लेने आया और जाने से मना करने पर सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा। मनीष के मुताबिक, अभिषेक ने उस पर भी चाकू से हमला किया, जिससे गुस्से में आकर उसने अभिषेक पर पत्थर और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी की गिरफ्तारी और सबूतों की बरामदगी
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मनीष की निशानदेही पर खून से सना चाकू, चक्की का पत्थर और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। इस हत्या में मनीष की मदद करने वाले मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।