शहर में अलग-अलग स्थानों पर तीन घरों में चोरी
शहर में अलग-अलग स्थानों पर तीन घरों में चोरी

अमर सैनी
नोएडा। सूरजपुर और सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन घरों से नकदी, मोबाइल, लैपटॉप और जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के नीलकंठ रेजीडेंसी सोसाइटी में नवीन कुमार पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं।
नवीन ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर तीस हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जब वह वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। अमित विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पैराडाइज कॉलोनी में रहते हैं। अमित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनके घर से डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और पर्स आदि चोरी कर लिए। बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए और उनके मोबाइल से दो हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के शाहदरा गांव में पीजी में रहने वाले अतुल के कमरे से तीन लैपटॉप चोरी हो गए। उन्हें चोरी का पता सुबह चला।