पहले इंजीनियर से छीना आईफोन, फिर की लैपटॉप लूटने की कोशिश
पहले इंजीनियर से छीना आईफोन, फिर की लैपटॉप लूटने की कोशिश
अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों का कहर जारी है। इस बार बदमाशों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से उसका आईफोन लूट लिया। बदमाशों ने इस बीच उससे लैपटॉप छीनने की भी कोशिश की। लेकिन भीड़ देख मौके से भाग निकले। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस को दी शिकायत में रवि शर्मा ने बताया कि वह बी 3 डेल्टा 1 ग्रेटर नोएडा में रहता है। वह विप्रो कंपनी में नौकरी करता है। बीती 30 सितंबर को वह कंपनी से निकलकर डेल्टा 1 की मार्केट में खाना खाने जा रहा था। तभी पल्सर सवार दो बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया। बदमाशों ने उससे आईफोन मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे विप्रो का लैपटॉप भी छीनने की कोशिश की। लेकिन उसके शोर मचाने और भीड़ को आता देख आरोपी लैपटॉप छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने चोरी में दर्ज की रिपोर्ट
इस मामले में पुलिस ने घटना के करीब एक सप्ताह बाद केस दर्ज किया है। पीड़ित द्वारा पूरी घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने इसे चोरी में दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ितक शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।