गत वर्ष से दोगुना से अधिक हुए मलेरिया के मरीज
गत वर्ष से दोगुना से अधिक हुए मलेरिया के मरीज

अमर सैनी
नोएडा। मलेरिया के मरीज पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना से अधिक हो गए हैं। गुरुवार को मलेरिया के तीन नए मरीजों की पुष्टि की गई। अब बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 106 हो गई है। वहीं, डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। पिछले साल डेंगू के 45 मरीजों की पुष्टि हुई थी, जबकि इस साल तीन अक्तूबर तक ही इस बीमारी के मरीजों की संख्या 106 हो गई है। साल खत्म होने में तीन महीने का समय है। सबसे ज्यादा मलेरिया के मरीज अक्तूबर और नवंबर में मिलते हैं। वहीं, डेंगू के मरीजों की संख्या अभी नियंत्रण में है, क्योंकि पिछले साल 993 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इस लिहाज से इस बार पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मरीज करीब 12 प्रतिशत ही मिले हैं। अभी तक मरीजों की संख्या 123 है। हालांकि, आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन पिछले साल से मरीजों की संख्या कम रहने की संभावना है।
डेंगू और मलेरिया के नए मरीजों के घर और पास दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है। सभी मरीज घर में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। इन मरीजों पर निगरानी की जा रही है। दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जानकारी शासन को भेज दी गई है।
– श्रुति कीर्ति वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी