मंदिर के सामने बैठने पर दलित युवक का हाथ तोड़ा, मचा हड़कंप
मंदिर के सामने बैठने पर दलित युवक का हाथ तोड़ा, मचा हड़कंप
अमर सैनी
नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के गांव झुप्पा में एक दलित युवक मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा मंदिर के सामने बैठने पर तीन दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गलियां भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत पीड़ित लाखन पुत्र सतवीर निवासी गांव झुप्पा ने बताया कि वह गांव में हनुमान मंदिर के सामने बैठा था, तभी सतवीर उर्फ उदय, सुंदर और कालू नाम के तीन लोग वहां आए। इन लोगों ने बिना किसी कारण के उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक इस घटना में उसका हाथ टूट गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।