UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट: अमर सैनी
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड का स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जा रहे वैश्विक व्यापार के महाकुंभ के उदघाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जीतन राम माझी, उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उप्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, उप्र सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, राज्य सरकार में मंत्री संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, बृजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर समेत नोएडा- ग्रेटर नोएडा के भाजपा नेता मौजूद थे।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस ट्रेड शो के सफल आयोजन के लिए वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गेम चेंजर बन चुके हैं इसका लाभ देश को भी होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस ट्रेड शो में वियतनाम को अतिथि देश बनाया गया है। वियतनाम साउथ ईस्ट में एक बड़ी आर्थिक शक्ति है और उसके उत्पादन तथा उसकी संस्कृति को देखने का मौका हमें यहां मिलेगा। उन्होंने कहा कि वियतनाम के बहुत से वाद्य यंत्र भारत के बाद्य यंत्रों की तरह हैं। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर खुशी जताई कि आज उत्तर प्रदेश में विकास की गति काफी तेज है। उत्तर प्रदेश एमएसएमई उद्योग के जरिए सबसे ज्यादा रोजगार दे रहा है साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेश का भी बड़ा केंद्र बना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा निवेश के मामले में अन्य राज्यों से आगे निकल रहा है उत्तर प्रदेश ने आज वैश्विक मंच पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।