Bulandshahr: नोएडा का यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुलंदशहर में करेगा वॉकाथान का आयोजन
नोएडा का यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुलंदशहर में करेगा वॉकाथान का आयोजन
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
नोएडा का यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुलंदशहर में वर्ल्ड हार्ट डे पर 29 सितंबर को वाकाथान का आयोजन कर रहा है । वॉकाथान आयोजन को सफल बनाने के लिए बुधवार को यथार्थ ग्रुप के सीनियर डॉक्टर्स और आईएमए पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर वाकाथन की टी-शर्ट्स एवं कार्डियक पैकेज लॉन्च किया। वॉकाथान टी-शर्ट के लॉन्च होने के साथ एक व्यापक अभियान की शुरुआत हुई है। वॉकाथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागी इस पहल का हिस्सा बनेंगे जो फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एसके गोयल, डॉ पंकज रंजन ने हृदय रोगों की रोकथाम और दिल को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। आईएमए अध्यक्ष डॉ एसके गोयल ने बताया कि दिल को सुरक्षित रखने के लिए कम वसा वाला संतुलित आहार के साथ प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें है। डॉ पंकज रंजन , डॉ नीरज चौधरी ने बताया कि 2 किलोमीटर की वॉक, प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य जांच, वॉकाथान के लिए पंजीकरण वाले प्रतिभागियों को उपहार और टी- शर्ट्स वितरित किए जाएंगे। स्वास्थ्यआईएमए जिला अध्यक्ष डॉ एसके गोयल उपाध्यक्ष डॉ वंदना,सचिव डॉ मुदित गुप्ता,ठ डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ दीपांकर वत्स आदि रहे।