राज्यहरियाणा

दस साल लाठियां बरसाई अब हाथ जोड़कर बीजेपी वोट मांग रही- प्रदीप चौधरी

दस साल लाठियां बरसाई अब हाथ जोड़कर बीजेपी वोट मांग रही- प्रदीप चौधरी

बोले- लावारिश पशु लोगों को घायल कर रहे, जिसकी जिम्मेदार सरकार, काफी लोग हुए कांग्रेस में शामिल

रिपोर्ट :कोमल रमोला
कालका 22 सितंबर

बीजेपी ने10 साल में सिर्फ लोगों पर लाठियां बरसाई, सरपंच, किसान, कर्मचारी, बेरोजगार किसी को नही बख्शा और हाथ जोड़कर जनता से बीजेपी वोट मांग रही है। जबकि जनता इनके हर जुल्म को याद कर के बैठी हैं। उक्त शब्द कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने गांव खोखरा, नवानगर, कोना, रामपुर जंगी, खेड़ावाली और कालका और पिंजौर में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगते हुए कहें। इससे पहले गांव नवांनगर, रामपुर जंगी, कालका और सुबह उनके आवास पर काफी लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।
प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जो 7 गारंटियां है। वो पुरी होगी और जिसका जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। इनमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रहे है। हम लोगों के काम करेंगे। क्योंकि हमें जनता की हर गंभीर समस्या का पता है। चौधरी ने कहा कि लावारिश पशु लगातार लोगों को घायल कर रहे है। लेकिन नगर परिषद और पंचायत डिपार्टमेंट लावारिश पशुओं को खासकर सड़कों, बाजार और रिहायशी क्षेत्रों से हटा नही पा रही है। उन्होंने कहा कि डेंगू भी लगातार पांव पसार रहा हैं। इसकी रोकथाम के लिए भी मजबूत व्यवस्था बनाई जाए लोगों को नजदीक में सरकारी हेल्थ व्यवस्था मुहैया करवाई जाए।

प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग आचार संहिता का मजाक बना रहे है। जगह जगह होर्डिंग लगा रहे है। जबकि इन्हे उतारा भी नही जा रहा है।

इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता अब अपनी टीमें बना कर गांवों, कस्बों और वार्डो में घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर प्रदीप चौधरी के लिए वोट मांग रहे है। चौधरी ने इस पर कहा कि सभी साथी इसी प्रकार से हर मतदाता तक पहुंचकर उनसें वोट मांगें। उधर दूसरी तरफ कालका विधायक प्रदीप चौधरी के सपुत्र अमन चौधरी ने रायपुररानी के गांव रैहना, हिमशिखा और सूरजपुर में आयोजित खेल आयोजन में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button